प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का आज शुक्रवार 9 फरवरी की रात 10 बजे भोपाल से कार द्वारा जबलपुर आगमन होगा ।
जबलपुर
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह जबलपुर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार 10 फरवरी को सुबह 11 बजे सामुदायिक मैदान रामलीला मैदान गढ़ा में आयोजित शिविर में शामिल होंगे तथा दोपहर 12 बजे क्रेशर बस्ती, दोपहर 1.30 बजे शाहनाला, दोपहर 3 बजे शासकीय प्राथमिक शाला बाबूराव परांजपे वार्ड, शाम 4.30 बजे चौधरी मोहल्ला पानी की टँकी के पास शंकर शाह नगर, शाम 7 बजे इंदिरा नगर गिरिराज किशोर कपूर वार्ड एवं रात 8.30 बजे सुखसागर वैली ग्वारीघाट में चौपाल के कार्यक्रमों में शामिल होंगे । लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह रविवार 11 फरवरी को सुबह 11बजे नागपाल गार्डन मदनमहल, दोपहर 12 बजे सूपाताल के पीछे रामनगर, दोपहर 1.30 बजे कोष्टा मोहल्ला गढ़ा तथा दोपहर 3 बजे शिवराज बस्ती ललपुर में चौपाल के कार्यक्रमों में शामिल होंगे ।