14 किलो 800 ग्राम सोना और ₹5.70 लाख रुपए लेकर फरार, चार जिलों में अलर्ट
जबलपुर/सिहोरा —
सोमवार सुबह सिहोरा स्थित **इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक** में हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया। बदमाश बैंक से 14 किलो 800 ग्राम सोना और ₹5.70 लाख नकद लूटकर फरार हो गए। पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह 8:55 बजे पांच नकाबपोश युवक बाइक से पहुंचे और बैंक में घुसकर कर्मचारियों को हथियारों से धमकाया। महज कुछ ही मिनटों में लाखों रुपए और सोना समेटकर वे मौके से भाग निकले।
घटना के बाद जबलपुर, कटनी, मंडला और डिंडोरी जिलों में पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी और लूट की वारदातें बढ़ी हैं, जिससे कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं