राज्य शासन के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं की आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जबलपुर
स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवा एसएएमएएसटी (SAMAST) पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विनीत रजक से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला उद्योग एवं व्यापर केंद्र को वित्तीय वर्ष 2025-26 में 384 युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना के अंतर्गत बैंक के माध्यम से 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान पर सीजीटीएमएसई के तहत कोलेटरल फ्री ऋण प्रदान किया जाता हैँl आवेदन करने के लिए आवेदक का कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना तथा उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। साथ ही आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत उद्योग के लिए अधिकतम 50 लाख रुपये तथा खुदरा व्यापार क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है।