धान उपार्जन कार्य में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने जिला पंचायत के सीईओ के निर्देश पर पात्रता के मापदंडों पर खरे उतरने वाले महिला स्व सहायता समूह को मिलेगी जिम्मेदारी
कटनी (28 नवंबर)-
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार धान एवं मोटा अनाज के उपार्जन कार्य में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने जिले के आठ उपार्जन केंद्रों के संचालन हेतु महिला स्व सहायता समूहों के आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने बताया कि धान उपार्जन कार्य में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु पात्रता के मापदंडों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज के साथ इच्छुक महिला स्व सहायता समूहों के आवेदन पत्र जिला पंचायत कार्यालय में कार्यालयीन समय में आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन पत्रों के जमा किए जाने हेतु दो दिवस की समय सीमा नियत की गई है। जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने कहा कि पात्रता के अनुसार चयनित महिला स्व सहायता समूह को धान उपार्जन कार्य का उत्तरदायित्व सौंपा जाएगा।
इन आठ उपार्जन केन्द्रों के संचालन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक शबाना बेगम ने बताया कि तहसील कटनी के उपार्जन केंद्र हीरापुर कोड़ीया, बरही के हदरहटा क्रमांक 1 और 2, पिपरिया कला, करेला और बगैहा में, रीठी के हरद्वारा और बहोरीबंद के मसनधा में उपार्जन कार्य संचालन हेतु निर्धारित पात्रता के अनुसार आवेदन पत्रों का परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पात्रता के मापदंड एवं वांछित दस्तावेज के संबंध में जानकारी जिला पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर ली जा सकती है।