केंद्र सरकार के नेशनल कॅरियर सर्विस सेंटर द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवाओं से व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु 15 जून तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जबलपुर
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के युवाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण एक जुलाई से प्रदान किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी पीएसएम कॉलेज परिसर के कक्ष क्रमांक 21-22 में स्थित नेशनल कॅरियर सर्विस सेंटर फॉर एससी एसटी के कार्यालय से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर इसी कार्यालय में 15 जून तक आवेदन जमा कर सकते हैं।
उप प्रादेशिक रोजगार अधिकारी नेशनल करियर सर्विस सेंटर फॉर एससी एसटी के मुताबिक प्रशिक्षण निःशुल्क होगा। प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर “ओ” लेवल एक वर्षीय सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण और “ओ” लेवल कम्प्यूटर हार्डवेयर मेंटेनेंस प्रशिक्षण (सीएचएम) के प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी का कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। साथ ही पारिवार की वार्षिक आय तीन रूपए लाख या इससे कम होनी चाहिए। उप प्रादेशिक रोजगार अधिकारी के मुताबिक पाठयक्रम अवधि के दौरान अभ्यर्थी को प्रतिमाह एक हजार रुपए का स्टाईपण्ड भी दिया जायेगा।