पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बड़वारा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 11वीं की रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है।
कटनी
विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन करने के लिए छात्र कटनी जिले का निवासी होना चाहिए। छात्र की जन्म तिथि 1 जून 2008 से 31 जुलाई 2010 के बीच होनी चाहिए। छात्र ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं कक्षा 60 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण की हो।
विज्ञान संकाय विषयों को चुनने के इच्छुक छात्रों के लिए कक्षा 10वीं में गणित और विज्ञान दोनों में 60 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। वहीं कला संकाय के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए गणित और विज्ञान में 60 प्रतिशत अंक की शर्त लागू नहीं होगी।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक छात्र आवेदन पत्र को https://drive.google.com/file/d/1aNDEhCWifjcV8hn-VOgF7kFX_KTgRBFe/view?usp=sharing से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र को भरकर ईमेल आईडी jnvkatni@gmail.com पर भेजा जा सकता है या सीधे विद्यालय में जमा किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेरिट के आधार पर होगी। किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए छात्र या अभिभावक मोबाइल नंबर 9755886077 पर संपर्क कर सकते हैं।