31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
कटनी
– राज्य शासन के अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला एवं विकासखंड स्तरीय अनुसूचित जाति सीनियर उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावासों में वर्ष 2025-26 हेतु कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में गणित, अंग्रेजी, विज्ञान (भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान ), वाणिज्य, अर्थशास्त्र, सामान्य ज्ञान, कम्प्यूटर विषयों की कोचिंग हेतु तथा महाविद्यालयीन छात्रावास में अंग्रेजी विषय की कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन करने हेतु अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है।
बालक एवं कन्या छात्रावासों में कोचिंग हेतु आवेदक को संबंधित विषय में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
वहीं अनुसूचित जाति महाविदयालयीन (बालक एवं कन्या) छात्रावासों में अंग्रेजी विषय की कोचिंग हेतु संबंधित विषय में स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि बीएड एवं डीएड उत्तीर्ण स्नातक व स्नातकोत्तर आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदक स्थानीय शासकीय, उत्कृष्ट विद्यालय के विषय विशेषज्ञ हो।
महाविद्यालयीन छात्रावासों के लिए स्थानीय कॉलेज के विषय विशेषज्ञ सहायक प्राध्यापक, स्थानीय विभागीय व शिक्षा विभाग के उत्कृष्ट शालाओं के योग्य व अनुभवी विषय विशेषज्ञ हो। इसके अलावा प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के योग्य व अनुभवी विषय विशेषज्ञ। वहीं मुख्यालय से अधिकतम 10 किलोमीटर की दूरी पर कार्यरत हो।
इच्छुक आवेदक संबंधित अनुसूचित जाति उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावास तथा अनुसूचित जाति महाविदयालयीन बालक एवं कन्या छात्रावास से कोचिंग कार्य कराये जाने हेतु आवेदन प्रारूप प्राप्त करते हुए संबंधित संस्था में आवश्यक अभिलेखों के साथ स्वप्रमाणित आवेदन जमा करें।




