गुरूनानक हायर सेकेण्डरी स्कूल दमोह द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा पहली में पुस्तकें लागू करने सबंधी आदेश जारी
दमोह
यदि कोई शिकायत हो तो दमोह हेल्प लाइन नम्बर पर सूचित की जा सकेगी
विद्यार्थी अभिभावक जिला समिति एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 21 से 25 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले पांच दिवसीय पुस्तक मेले से सभी पुस्तकों को क्रय कर सकेंगे
यह आदेश सत्र 2025-26 के लिये प्रभावशील रहेगा
निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 और इसके अंतर्गत बनाए गए नियम 2020 तथा सी.बी.एस.ई. द्वारा जारी परिपत्रों के प्रावधान अन्तर्गत निजी विद्यालयों को एन.सी.ई.आर.टी./एस.सी.ई. आर.टी. एवं संबंधित बोर्ड द्वारा विनिश्चित किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकें लागू करने का प्रावधान किया गया है।
गुरूनानक हायर सेकेण्डरी स्कूल दमोह द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा पहली में पुस्तकें लागू करने सबंधी आदेश जारी किया हैं।
जारी आदेश में कहा गया है कक्षा पहली में विषय हिंदी के लिए प्रचलित पुस्तक SARANGEE, पुस्तक प्रकाशक NCERT की राशि 65 रूपये रहेगी। इसी प्रकार विषय अग्रेंजी के लिए MARIGOLD, विषय मैथ्स के लिए प्रचलित पुस्तक MATHS MAJIC, विषय ईव्हीएस (E.V.S.) के लिए प्रचलित पुस्तक RAINDROP BOOK-I पुस्तक प्रकाशक NCERT की राशि 65 रूपये रहेगी।
जारी आदेशानुसार विद्यालय प्रबंधन शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा पहली हेतु सूचित की गयी उक्त पुस्तकों से हटकर कोई अन्य पुस्तक अथवा अतिरिक्त पुस्तकों को पाठ्यक्रम में शामिल नहीं कर सकेगा। विद्यालय प्रबंधन द्वारा सूचित की गयी उक्त पुस्तकों को विद्यार्थी/अभिभावक खुले बाजार से स्वतंत्र रूप से क्रय कर सकेंगे एवं विद्यालय प्रबंधन चयनित दुकान से पुस्तकें क्रय करने हेतु बाध्य नहीं करेगा। विद्यार्थी, अभिभावक जिला समिति एवं स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 21 मार्च से 25 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाले पाँच दिवसीय पुस्तक मेले से सभी पुस्तकों को क्रय कर सकेंगे। यह आदेश सभी विद्यार्थीगण, उनके अभिभावक एवं पालकगण के लिए सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु किया गया हैं।
इस संबंध में यदि कोई शिकायत हो तो दमोह हेल्प लाइन नम्बर 07812-350300 पर सूचित कर सकेंगे। यह आदेश सत्र 2025-26 के लिए प्रभावशील रहेगा।