लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का 40 वाँ धरना
सिहोरा:- नगरपालिका चुनाव की समाप्ति के बाद अब सिहोरा जिला की लड़ाई में सभी राजनैतिक दलों को जिला आंदोलन के लिए जोड़ा जाएगा।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने अपने 40 वें धरने के दौरान घोषणा की कि अब एक सर्वदलीय संघर्ष समिति का गठन किया जाएगा जिसमें सभी राजनैतिक दलों के लोग शामिल होंगे।
*सभी राजनैतिक दलों से आह्वान:-* समिति ने सिहोरा के सभी राजनैतिक दलों से आह्वान किया है कि वे अब सिहोरा जिला की मांग के लिए एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की जगह एकता की ताकत दिखाये।समिति के सियोल जैन,मानस तिवारी ने बताया कि इस हेतु जल्द ही एक सर्वदलीय बैठक आहूत की जाएगी।
*जिला बनने तक जारी रहेगा आंदोलन:-* समिति के कृष्ण कुमार क़ुररिया,नंद कुमार परौहा,सुशील जैन,अमित बक्शी ने संकल्प दोहराया कि हर हाल में ये आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सिहोरा को उसका हक जिला नही मिल जाता।समिति ने यह भी दावा किया कि वर्तमान में सम्पन्न नगरपालिका चुनाव के परिणामों में सरकार के लिए सिहोरावासियों द्वारा एक संदेश जरूर दिया जाएगा।
जिला की मांग के चालीसवें धरने में रामजी शुक्ला,रामलाल साहू,पन्नालाल,अजय जी,अनिल जैन, नत्थू पटेल,सुखदेव कौरव सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे।