प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न.
जबलपुर
केंद्र सरकार द्वारा 1 सितंबर से 31 दिसंबर तक समूचे देश में कराई जा रही 21 वीं पशु संगणना के परिपेक्ष्य में कल जिले के समस्त पर्यवेक्षकों, सुपरवाइजर्स, प्रगणकों एवं एनुमेरेटर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर के सभागार में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक पांच सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यवेक्षकों एवं प्रगणकों को संगणना कार्य के लिए आईडी कार्ड का वितरण भी किया गया।
उपसंचालक पशु चिकित्सा के अनुसार पशु संगणना के लिए जबलपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 190 प्रगणकों एवं 35 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। प्रगणक एवं पर्यवेक्षक जिले के लगभग 6 लाख 69 हजार 961 परिवारों एवं प्रत्येक संस्था, उद्योग, कत्लखानों एवं बूचडखानों से डाटा एकत्र करेंगे। संगणना का संपूर्ण कार्य ऑनलाइन पद्धति से किया जाएगा जिसकी निगरानी कई स्तर पर की जाएगी। पशु संगणना के दौरान समस्त गौवंशीय, भैंसवंशीय पशुओं के साथ-साथ, बकरा-बकरी, भेड़, घोड़ा, गधा, म्यूल, श्वान, खरगोश एवं पोल्ट्री, बटेर आदि की नस्लवार गणना की जाएगी। संगणना में आवारा पशुओं की गणना भी की जानी है। पशुपालन एवं डेयरी द्वारा जिले के सभी नागरिकों से राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।