जनपद पंचायत मझौली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हुई एकजुट
मझौली
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन मध्य प्रदेश (सीटू) की अपील गैरकानूनी ढंग से काटे गये एरियर सहित की गई घोषणाओं एवं मांगों को लेकर एकजुट हुई
शिवराज सरकार होश में आओ, ‘ आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ, छलावा करना बंद
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन मध्य प्रदेश (सीटू) की अपील गैरकानूनी ढंग से काटे गये राशि का एरियर सहित भुगतान करो
घोषणाओं पर अमल एवं शेष मांगों के लिए एकजुट हो और आगे बढ़ो मानदेय में वृद्धि आगनबाड़ी कर्मियों को
अप्रैल 2018 को आधी जीत मिली थी जब 8 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री महोदय ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मौजूदा मानदेव 5 हजार से बढ़ाकर 10000 एवं सहायिका का मानदेय 2500 से बढ़ाकर 5 हजार रु करने की घोषणा की इसी के साथ सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष सेवानिवृत्ति पर कार्यकताओं को 1 लाख रु और सहायिका को रु 75 हजार रू देने आगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार की बेटी को नियुक्ति में 10 अंक की छूट देने, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को बिना कारण हटाने पर रोक लगाने बिना जांच के किसी भी आगनबाड़ी कार्यकर्ता को नहीं हटाने दुर्घटना में मृत्यु की दशा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका के परिजन को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने वर्षों से कार्यरत अनुभवी और योग्य सहायिकाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चयन में परीयता देने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को यात्रा भत्ता देने शासकीय सेवा में चयन के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को प्राथमिक देने अच्छा काम करने वाली कार्यकर्ताओं को दीनदयाल सम्मान देने की भी घोषणा मुख्यमंत्री महोदय ने की थी ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री की पूर्व घोषणा के आधार पर यदि हम वैधानिक न्यूनतम वेतन दिया दे दिया जाता तो प्रदेश की आंगनवाड़ी कर्मियों को न सिर्फ श्रमिक का दर्जा मिल जाता बल्कि अन्य श्रमिकों की तरह वर्ष में दो बार अप्रैल एवं अक्टूबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में वृद्धि के आधार पर महंगाई भत्ते का लाभ भी मिलता
इसे हासिल करने के लिए हमें संघर्ष तेज करना होगा।
आंगनवाड़ी कर्मियों की प्रमुख मांगे
1. मजदूर विरोधी श्रम सहिताओं को वापस लिया जाये आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को शासकीय कर्मचारी की श्रेणी में शामिल
किया जाये तब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को न्यूनतम वेतन 26,000 एवं सहायिकाओं का 21000 दिया जाये।
2. राज्य सरकार के द्वारा अपने हिस्से के मानदेय में की गई अनुचित कटौती का आदेश तुरंत निरस्त करें एवं अक्टूबर 2018 से का गई राशि का एरियर सहित तुरंत भुगतान करें।
3. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 24 अप्रैल 2005 को किए गए फैसले में आंगनवाड़ी कर्मियों को रिटायर होने पर ग्रेच्युटी दिए जाने के लिए आदेश किया गया है सुप्रीम कोर्ट के आदेश का मध्य प्रदेश में भी पालन कराया जाये। सभी रिटायर आंगनवाड़ी कर्मियों को ग्रेच्युटी प्रदान की जाये।
4. जब तक आंगनवाड़ी कर्मियों को सरकारी कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक सरकारी कर्मचारियों पर लागू होने वाली सेवा शर्तें
उन पर न लगाई जाये। आंगनवाड़ी कर्मियों द्वारा की गई राजनीतिक गतिविधियों पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध न लगाया जाये जिससे किसी भी चुनाव में भाग लेने की स्वतंत्रता शामिल हो।
5. दिनांक 8 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित पोषण उन्मुखीकरण कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी ने आंगनबाड़ी कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर कार्यकर्ताओं को 1 लाख एवं सहायिका को 75000 रूपये देने की घोषणा की थी इसे घोषणा दिनांक से लागू कर घोषणा के बाद सेवानिवृत्त सभी आगनबाड़ी कर्मियों को इसका लाभ दिया जाये बढ़ी हुई महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए राशि बढ़ाकर कार्यकर्ता को 5 लाख रूपये एवं सहायिका को 3 लाख दिए जायें।
6. मिनी केंद्रों को फुल केंद्र बनाया जाए। मिनी कार्यकर्ताओं को फुल कार्यकर्ताओं की तरह समस्त लाभ दिए जाये। 7. आंगनवाड़ी केंद्रों के क्षतिग्रस्त भवनों की तुरंत मरम्मत कराई जाए तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में बिजली-पानी आदि बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
8. मध्य प्रदेश सलाहकार परिषद के द्वारा 22 जनवरी 2016 के सर्वसम्मती अनुमोदन को लागू कर आंगनवाड़ी कार्यक सहायिकाओं के लिए न्यूनतम वेतन लागू कर एरियर्स से भुगतान किया जावे।
9. पर्यवेक्षक के रिक्त 100 प्रतिशत पदों को योग्य आंगनवाड़ी कर्मियों से भर्ती करो।
10. कार्यकर्ताओं के रिक्त 100 प्रतिशत पदों को योग्य सहायिकाओं से भरा जाए 10 वर्ष वरिष्ठता के स्थान पर 5 वर्ष वरिष्ठता की जाए
11. पोषण ट्रेकर व संपर्क एप में अभी तक 200 रुपये डाटा एंट्री नेट कनेक्टिविटी (मोबाइल रिचार्ज) की राशि दी जाती थी जिसे 166 रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है जो बहुत ही कम है 28 दिनों के लिए डाटा 250 रुपये में आता है एवं माह में 30-31 दिन होते रूपये राशि को बढ़ाने के बजाय और कम कर दिया गया है इस राशि को 300 रूपये किया जाए या सरकार द्वारा मोबाइल: डाला जाए। राशि खत्म काम बंद ।
12,-ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 माह का आंगनवाड़ी कर्मियों को दिया जाए।
13. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 5 वर्षीय एवं 10 वर्षीय मानदेय वृद्धि मार्च से नहीं दी गई जिसका भुगतान अति शीघ्र कराया जाए साथी आंगनबाड़ी कर्मियों की 10% वार्षिक मानदेय वृद्धि की जाएं
14- आंगनबाड़ी कार्मियों को 1 माह का संवैधानिक अधिकार दिया जाऐ
15. आंगनवाडी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं मिनी कार्यकर्ता के कार्य परिभाषित होने चाहिए उन्हें अतिरिक्त कार्यों की कोई जिम्मेदारी नहीं देना चाहिए|
16. पेंशन दिए बिना सेवानिवृत्ति के लिए उम्र का कोई बंधन ना हो।
2018 के बाद बढी महंगाई के अनुरूप मानदेय में वृद्धि करो सरकार की नीति से महंगाई लगातार और रोज बड रही है जबकि वर्ष 2018 के बाद सरकार ने मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की सरकार को चाहिये कि महंगाई के अनुरूप मानदेय में वृद्धि करें देश भर में हमारी मांग है कि मानदेय को 26,000 रु किया जाये हमारी मुख्य मांग है कि –
(1) मानदेय से अनुचित तरीके से काटे गये राशि का एरियर सहित तुरंत भुगतान करें । (2) महंगाई के अनुरूप मानदेय में तुरंत वृद्धि किया जाये मानदेय बढ़ाकर 26,000 रुपये मासिक किया जाये । जिला मुख्यालयों में भूख हडताल एवं केन्द्र बंद हडताल सफल बनाइये।