दो वर्षों से भवन जर्जर, स्कूल में चल रहा संचालन; प्रशासन बना मौन दर्शक
मझौली, जबलपुर | विशेष रिपोर्ट
जनपद पंचायत मझौली अंतर्गत ग्राम पंचायत अभाना की आंगनबाड़ी इन दिनों बदहाली का दंश झेल रही है।बीते दो वर्षों से आंगनबाड़ी भवन जर्जर स्थिति में है जिसके चलते सेविका को आंगनबाड़ी का संचालन मजबूरी में स्थानीय प्राइमरी स्कूल में करना पड़ रहा है। इससे जहां छोटे बच्चों की पढ़ाई और देखरेख प्रभावित हो रही है, वहीं स्कूल शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी संयुक्त कक्षाओं की अव्यवस्था से जूझ रहे हैं।
सेविका ने कई बार दी लिखित शिकायत, नहीं हुई कोई कार्यवाही
अभाना आंगनबाड़ी की मुख्य सेविका ललिता पटेल ने मझौली दर्पण को जानकारी देते हुए बताया कि वह अब तक चार बार जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर लिखित आवेदन दे चुकी हैं लेकिन न तो कोई निरीक्षण हुआ और न ही निर्माण कार्य की शुरुआत। उन्होंने बताया कि ग्राम के सरपंच और सचिव हर बार केवल यह कहकर टाल देते हैं कि “बनाया जाएगा”, लेकिन वास्तविकता में दो साल से एक ईंट तक नहीं रखी गई।
स्वच्छता का भी बुरा हाल, बच्चों की सेहत को खतरा
भवन की समस्या के साथ ही आंगनबाड़ी और स्कूल परिसर के आसपास फैली गंदगी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। मुख्य सेविका के अनुसार, कई बार सफाई को लेकर भी शिकायतें दी गईं, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। गंदगी से बीमारियों का खतरा बना हुआ है और बच्चों का स्वस्थ विकास प्रभावित हो रहा है।
ग्राम के अभिभावकों और ग्रामीणों ने मझौली दर्पण के माध्यम से जिला प्रशासन और जनपद पंचायत मझौली से मांग की है कि तत्काल नया आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य शुरू किया जाए और बच्चों को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
- ✍️ रिपोर्ट: सुंदर लाल बर्मन
- मझौली दर्पण न्यूज़ पोर्टल
- 📧 *[majholidarapan63@gmail.com](mailto:majholidarapan63@gmail.com)
- 📞 +91-9424575756