जिले के लालबर्रा स्थित शासकीय महाविद्यालय सोमवार को मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बालाघाट
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार खण्डायत द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पूजन, अर्चन व माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन भोज अध्ययन केन्द्र लालबर्रा के समन्वयक डॉ. निर्मल कीर्ति गेडाम द्वारा किया गया। वहीं नव प्रवेशित विद्यार्थियों को वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों व पाठ्यक्रम पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान प्राचार्य डॉ. खण्डायत द्वारा विद्यार्थियों को भोज मुक्त विश्वविद्यालय की विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई साथ ही उन्होने नियमित डिग्री के साथ-साथ भोज मुक्त विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त किये जाने के बारे में बताया। डॉ. आशीष बागड़े द्वारा फिल्ड प्रोजेक्ट तथा वोकेशनल विषय से संबंधित जानकारी दी गई। साथ ही अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ. देवराज चौरे द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।