जबलपुर जिले के मझौली तहसील अंतर्गत ग्राम कापा की घटना
इंद्राना जबलपुर
ग्राम कापा (इंदाना) की महिला सरपंच ने स्थानीय निवासी योगेन्द्र सिंह उर्फ खटपट के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार आरोपी सरपंच द्वारा किए गए विकास कार्यों में अड़चन डालने के उद्देश्य से बार-बार झूठे आरोप लगाता रहा है और 50,000 रुपये की अवैध मांग कर चुका है।
घटना दिनांक 24/09/25 को तहसील कार्यालय के अधिकारी ग्राम कापा में एक शिकायत की जांच हेतु पहुंचे थे। जांच के दौरान जब महिला सरपंच एवं अन्य गवाह अपने कथन दे रहे थे, तभी योगेन्द्र सिंह उर्फ खटपट मौके पर पहुंचा और सार्वजनिक रूप से अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए सरपंच को जान से मारने की धमकी देने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों रामकलों जैन एवं चंदन ठाकुर के अनुसार, आरोपी ने हाथापाई तक की कोशिश की। पीड़िता ने दिनांक 26/09/25 को अपने पति के साथ थाने में FIR दर्ज करवाई।
थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच अधिकारी उप निरीक्षक रचना पांडे को जांच सौंपी गई है। हालांकि, यह चिंता का विषय है कि एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि की शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुनी जा रही, तो आम नागरिकों की शिकायतों की क्या स्थिति होगी?
इस पूरे घटनाक्रम में प्रशासनिक ढिलाई और संवेदनहीनता साफ़ तौर पर सामने आ रही है। यह मामला यह भी दर्शाता है कि कैसे कुछ असामाजिक तत्व स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, और उन्हें संरक्षण मिलता प्रतीत हो रहा है।