मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ रूपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की
कटनी –
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा रविवार को शाजापुर जिले के काला पीपल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1,553 करोड़ की राशि का अंतरण किया। वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 55 लाख हितग्राहियों को 335 करोड़ की राशि और 26 लाख बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 27 करोड़ से अधिक की राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत कटनी जिले की 2 लाख 43 हजार 447 लाड़ली बहनों के खाते में 29 करोड़ 65 लाख 30 हजार 350 रूपये की राशि लाड़ली बहनों के खाते में योजना की राशि अंतरित की गई।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम को कलेक्टर महोदय के निर्देशन में जिले में एक मुख्य कार्यक्रम स्थल सहित जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाया गया। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलायें, लाड़ली बहना सेना तथा शीर्यादल की सदस्य, लाड़ली लक्ष्मी की बालिका हितग्राही 15 वर्ष से अधिक आयु, स्वयं सहायता समूह की महिलायें विशेष रूप से सम्मिलित रहीं। जिले में महिला हितग्राहियों को उक्त कार्यक्रम दिखाये जाने तथा कार्यक्रम के पूर्व उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम समस्त वार्ड एवं ग्राम स्तर पर आयोजित किये गये व कार्यक्रम स्थल पर तिल-गुड तथा महिलाओं को उपहार स्वरूप स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री, यथासंभव प्रदाय की गयी।
मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर मुख्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व एवं पश्चात स्थानीय खेलों जैसे गुल्ली डंडा एवं पतंग इत्यादि का आयोजन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के प्रारंभ होने के पूर्व ग्राम पंचायत वार्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में महिला सशक्तिकरण थीम एवं मकर संक्रांति पर रंगोली, लोक गीत एवं लोक नृत्य, नुक्कड नाटक एवं अन्य स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
ग्राम,नगरीय निकाय के वार्ड स्तर के कार्यक्रमों को उत्सव का व्यापक आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों सही लाडली बहना सेना के सदस्यों, जनसेवा मित्र, पैसा मोबिलाइजर, जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों, अंत्योदय समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, स्वच्छता दूतों, किसान मित्र, सहयोगिनी मातृ समितियों, शौर्या दल के सदस्यों एवं स्वयंसेवी संगठनों की प्रत्येक स्तर पर सक्रिय भागीदारी रही।
जिले के समस्त ग्राम पंचायत व नगरीय वार्डों के साथ-साथ जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम वन स्टॉप सेन्टर सखी कटनी में आयोजित किया गया, जो कि सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास सुश्री वनश्री कुर्वेती के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त परियोजनाओं में परियोजना स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें कटनी शहरी में अनुपमा आटे प्रभारी परियोजना अधिकारी, मुडवारा में विद्या पाण्डे परियोजना अधिकारी, विजयराघवगढ़ में संतोष अग्रवाल परियोजना अधिकारी, बहोरीबंद में सतीश पटेल परियोजना अधिकारी, बडावारा में इन्द्र कुमार साहू परियोजना अधिकारी, ढीमरखेड़ा में आरती यादव परियोजना अधिकारी, रीठी में गीता कोरी प्रभारी परियोजना अधिकारी की उपस्थिति रही ।