ग्रीष्मकाल को देखते हुए चुनाव प्रशिक्षण केंद्रों में चिकित्सा किट सहित मेडिकल स्टाफ निर्धारित समय तक रहकर करें दायित्वों का निर्वहन
कटनी (12 अप्रैल)
– लोकसभा निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष, निर्विघ्न और शांतिपूर्ण कराए जाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर की जा रही तैयारियां अंतिम चरण में है। शुक्रवार को जिला पंचायत के सीईओ एवं निर्वाचन प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने पॉलिटेक्निक महाविद्यालय और झिंझरी स्थित सेंट पॉल स्कूल पहुंच कर आयोजित चुनाव प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नियुक्त मतदान कर्मियों से ग्रीष्म काल को मद्दे नजर रखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ प्रशिक्षण में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों और प्रक्रियाओं के संबंध में बारीकी से अध्ययन करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के एक दिन पहले से लेकर मतदान दिवस और सामग्री जमा होने तक आपकी कार्य योजना आपके कार्य निष्पादन में बेहद सहायक होगी इसलिए बिंदुवार चेकलिस्ट बनाकर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। किसी भी प्रकार की शंका या दुविधा उत्पन्न होने पर त्वरित रूप से मास्टर ट्रेनर्स से समाधान पूछे। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ ने मेडिकल स्टाफ से मेडिकल किट एवं उसमें रखी गई सामग्री के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए आवश्यक दवाइयां और प्राथमिक उपचार की सामग्री जरूर रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर संबंधित लोक सेवक को स्वास्थ्य के उपचार में तात्कालिक सहायता उपलब्ध हो सके। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने दोनों स्कूलों के लगभग हर कक्ष में जाकर चुनाव प्रशिक्षण की गतिविधि का अवलोकन किया और जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान निर्वाचन प्रशिक्षण के सहायक नोडल अधिकारी डी.के.पासी और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।