नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 12 की जनता को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ
मझौली जबलपुर
नगर मझौली में पूर्वजों से निवासरत लोगो को आज दिनांक तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा
सरकार की तमाम योजनाओं को जनहितैषी बताकर चलाया जा रहा परन्तु नगर परिषद मझौली मैं न तो आज दिनांक तक गरीब परिवारों के राशन कार्ड बने हैं और न ही मकानों के पट्टे तो वही *
वार्ड क्रमांक 12 निवासी पप्पी बंस्कार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अनेकों बार फार्म भरकर नगर परिषद कार्यालय मझौली जमा कर चुकी हैं लिस्ट में नाम भी आया पर आज दिनांक तक योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा
वही चुनाव के समय विधायक और पार्षद हर बार देते हैं आश्वासन
वर्तमान विधायक अजय विश्नोई एवं पार्षद सुनील सोनकर द्वारा आश्वाशन दिया गया था कि चुनाव जीतने के बाद उनके मकानों के पट्टे बनवाकर वितरित किए जाएंगे जिससे उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके
वार्ड क्रमांक 12 निवासी प्रेम बाई भुमिया ने बताया कि विधायक से लेकर पार्षद तक वादा करने के बाद भूल जाते हैं जिससे गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा