अब 1 जनवरी 2024 से सभी बैंक प्रात: 11 से शाम 05 बजे तक नए समय के अनुसार खुलेंगे
दमोह
डीएलसीसी की बैठक में दिए गये अहृम दिशा-निर्देश
डीएलसीसी (DLCC) एवं दमोह ब्लॉक की बीएलबीसी (BLBC) का बैठक जनशिक्षा केन्द्र के सभाकक्ष मेंआयोजन किया गया। सभी बैंकर्स को जल्द से जल्द सरकारी योजनाओं के टारगेट दिए गये समयानुसार पूरा करने निर्देशित किया साथ ही बैंक में NPA को कम करने के लिए विभाग प्रमुख बैंकों की सहायता करने कहा गया ताकि सभी बैंकर्स शासकीय योजनाओं के प्रकरणों को जल्द से जल्द पूरा कर सकें। बैठक में आरबीआई से दीपक शर्मा एवं नाबार्ड से विकास जैन विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक में सभी बैंकर्स के प्रस्ताव पर सभी बैंकों का समय बदलकर प्रात: 11 से शाम 05 बजे तक करने सहमति दी। अब 1 जनवरी 2024 से सभी बैंक नए समय के अनुसार खुलेंगे। बैठक के अंत में चुनाव में माइक्रो ऑब्जर्वर के रूप में अच्छा काम करने के लिए सभी बैंकर्स को बधाई दी।