गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को 7500-7500 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत
जबलपुर
आज सुबह 5:30 बजे बरगी के पास घाना में बस और कंटेनर की भिड़ंत से बस में सवार 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा 27 घायल हुए। बस में लगभग 35 लोग सवार थे। मृतक ऋषिकेश मलघाते पिता श्री शंभू प्रसाद मलघाते उम्र 45 वर्ष बैहर जिला बालाघाट का है। जिला प्रशासन ने घायल व्यक्तियों के उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जिनमें 4 व्यक्ति गंभीर है तथा शेष को प्राथमिक उपचार उपरांत छोड़ दिया गया है। कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने मृतक के परिजन को 15 हजार रूपये की राशि सड़क दुर्घटना निधि से स्वीकृत की तथा गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को 7500-7500 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की। कलेक्टर बालाघाट श्री मृणाल मीना ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के परिजनों व घायलों को रेडक्रास से यथासंभव सहायता दी जायेगी।
उइके