कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन मूँग और उड़द के उपार्जन हेतु जिले में स्थापित किये गये खरीदी केंद्रों का कृषि अधिकारियों के निरीक्षण का सिलसिला आज शनिवार को भी जारी रहा। कृषि अधिकारियों ने शनिवार को पाटन तहसील के तीन तथा शहपुरा तहसील में एक खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया।
जबलपुर
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम, अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी एवं सहायक संचालक कृषि अमित पांडे ने शनिवार को पाटन तहसील के तीन मूंग उपार्जन केन्द्रों ठाकुर वेयरहाउस मुर्रई, शिव शिवा वेयरहाउस पाटन एवं रुद्रांत वेयरहाउस कटंगी का तथा शहपुरा तहसील में पारस वेयर हाउस शहापुरा का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान रुद्राक्ष वेयर हाउस में नॉन एफएक्यू मूँग का एक लॉट जाने पर सर्वेयर ने अधिकारियों की उपस्थिति में ही किसान को वापस ले जाने कहा । इसी प्रकार पारस वेयर हाउस में ही लाये गये नॉन एफएक्यू मूँग के एक लॉट को संबंधित किसान को वापस करने के निर्देश दिये गये।
उप संचालक कृषि डॉ निगम ने बताया कि निरीक्षण के मौके पर सबंधित किसानों को वापस किये गये मूँग को साफ सुथरा और एफएक्यू मापदंडों के मुताबिक तैयार कर खरीदी केंद्र लाने की सलाह दी गई। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्रों के निरीक्षण का क्रम मूँग एवं उड़द उपार्जन की अंतिम तारीख 5 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा।