जबलपुर में मूंग और उड़द की खरीदी को लेकर कृषि अधिकारियों द्वारा निरंतर जांच की जा रही है।
जबलपुर
हाल ही में, अधिकारियों ने श्री सांवरिया जी एग्रो वेयर हाउस और श्री गोविंद वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक संचालक कृषि श्री रवि आम्रवंशी, जिला विपणन अधिकारी श्री हिरेन्द्र रघुवंशी, नोडल अधिकारी कृषि सुश्री नीलम तंतुवाय, समिति प्रबंधक एवं गोदाम प्रभारी उपस्थित रहे।
कृषि अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस में नॉन-ऍफ़एक्यू मूंग के पंचनामा तैयार कर किसान को वापस करने के निर्देश दिए। शेष उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालित होता पाया गया।
शिकायत प्राप्त होने पर घुघरी गोसलपुर स्थित श्री गोविंद वेयर हाउस का निरीक्षण अनुविभागीय कृषि अधिकारी सिहोरा मनीषा पटेल ने किया। निरीक्षण के दौरान शिकायतकर्ता किसान एवं अन्य उपस्थित किसानों से चर्चा कर समाधान किया गया। उपार्जन कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।
एमपीडब्ल्युएलसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहपुरा तहसील स्थित गोदाम काकुल वेयर हाउस का निरीक्षण अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस दौरान गोदाम की भंडारण क्षमता पूर्ण पाई गई। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मैपिंग परिवर्तित कर स्व निर्मित गोदाम क्रमांक एक एमपीडब्ल्युएलसी शहपुरा की गई है, ताकि किसानों से उपार्जित मूंग एवं उड़द का उचित भंडारण किया जा सके।