मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) द्वारा 01 सितंबर 2022 से मध्य प्रदेश में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैलियों का आयोजन किया जा रहा है
जबलपुर
इसी क्रम में भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जबलपुर, राज्य के 14 जिलों (अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली और उमरिया) के पंजीकृत युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन जबलपुर कैंट में किया जा रहा है। अग्निवीर भर्ती रैली 15 सितंबर से 25 सितंबर 2022 तक जबलपुर कैंट में जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में होगी। उल्लिखित जिलों के पंजीकृत उम्मीदवार,जिन्हे एडमिट कार्ड मिल गया है, उनसे अनुरोध है कि वे एडमिट कार्ड में दी गई तिथि और समय के अनुसार पीएओ कार्यालय, जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के समीप मैदान में रिपोर्ट करें। सेना और नागरिक प्रशासन ने रैली के लिए बुनियादी व्यवस्था कर रखी है और कठिनाई के समय उम्मीदवारों की सहायता के लिए तैयार है। उम्मीदवार ध्यान रखें कि सेना में भर्ती एक पारदर्शी व्यवस्थित प्रक्रिया है और वह दलालों, धोखेबाजों और एजेंटों से सावधान रहें। भारतीय सेना की ओर से सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दिया गया हैं और अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे व्यवहार और आचरण की अपेक्षा की गई है।




