भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वी डी शर्मा के कर कमलों द्वारा आज़ ग्राम बमीठा मे अटल पार्क का किया गया लोकार्पण
बमीठा–
ग्राम बमीठा मे आज़ अटल पार्क (अपनों नोनो बमीठा) का लोकार्पण प्रदेशाअध्यक्ष वीडी शर्मा जी के कर कमलो दुवारा किया गया लोकार्पण का कार्यक्रम धूमधाम से बैंड बाजे के साथ श्री शर्मा जी का गर्मजोशी के साथ स्वागत करके किया गया
पार्क मे बुंदेली परंपरा के अनुरूप लिखा गया
अपनों नोनो बमीठा
वी डी शर्मा ने कहा — इस पार्क मे असामाजिक तत्व का जमावड़ा ना पार्क मे अच्छे लोगो का आना जाना बना रहे किसी भी प्रकार से कोई गलत कार्य ना हो अपने कार्यकर्ताओ से भी अपील करते हुए कहा कि पार्क मे किसी भी प्रकार के असमाजिक तत्व गन्दा माहौल ना फैला पाए
इस मौके पर — जिला महामंत्री अरविन्द पटेरिया, जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, जनपद उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र अवस्थी,जिला सहसंयोजक सोनू नगरिया, मुकेश पाण्डेय, वृजगोपाल अवस्थी, रामजी उपाध्याय, बमीठा सरपंच सनत जैन, दिनेश अगिनहोत्री, समस्त भाजपा कार्यकर्ता गड़मान्य नागरिक मौजूद रहे
बमीठा थाना प्रभारी सहित प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे