प्रतिनिधिमंडल ने इस विधेयक के लोकसभा में पारित होने पर आदरणीय प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी , माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
भोपाल
यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी और न्यायसंगत प्रबंधन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। साथ ही, इससे मुस्लिम समाज के कमजोर लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” की भावना के साथ सुशासन और समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।