जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और मनरेगा टीम ने जिला पंचायत की सीईओ को पुष्प गुच्छ भेंट कर, की सौजन्य भेंट
कटनी (5 अक्टूबर)-
शनिवार को जिला पंचायत कटनी में नव पदस्थ सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर से समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और मनरेगा के अधिकारी कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर सौजन्य भेंट की। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व शुक्रवार को जिला पंचायत के कार्यालयीन अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा नवागत जिला पंचायत सीईओ द्वारा पदभार ग्रहण करते ही पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दीं थी। सभी जनपद पंचायतों के सीईओ और अन्य लोकसेवकों ने नवागत जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान जिला पंचायत की सीईओ द्वारा परिचय लेने के उपरांत जनपद पंचायतों के सीईओ और मनरेगा टीम ने विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। कटनी जिले की भौगोलिक स्थितियों से लेकर यहां की विशेषताओं के विषय में संवाद हुआ। विभागीय गतिविधियों को लेकर चर्चा होने पर सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और मनरेगा की टीम ने जिला पंचायत सीईओ सुश्री कौर को आश्वस्त किया कि आपके निर्देश और मार्गदर्शन में विभागीय योजनाओ के क्रियान्वयन में कंधे से कंधा मिलाकर लक्ष्य पूर्ति के अलावा शत प्रतिशत सैचुरेशन हेतु सश्रम, सार्थक प्रयास किए जाएंगे। जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में हर संभव सहयोग करने को कहा। इस दौरान सर्व श्री जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के प्रभारी सीईओ अनुराग मोदी, कटनी के प्रदीप सिंह, ढीमरखेड़ा के युजवेंद्र कोरी, रीठी के राजेश नरेंद्र सिंह, बहोरीबंद के अभिषेक कुमार झा और बड़वारा की सीईओ सुश्री प्रभात तेकाम, मनरेगा के परियोजना अधिकारी ऋषिराज चढ़ार, जनपद पंचायतों के मनरेगा एपीओ, डाटा एंट्री ऑपरेटर मोहम्मद आरिफ शाहिद और अन्य लोक सेवक मौजूद रहे।