टीवी की रोकथाम हेतु पायलट प्रोजेक्ट
जबलपुर में 7 मार्च को लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री राकेश सिंह करेंगे अभियान का शुभारंभ
जबलपुर
जबलपुर सहित प्रदेश के 26 जिलों में टीबी की रोकथाम हेतु पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एडल्ट बीसीजी वैक्सिनेशन अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत टीबी की रोकथाम के लिए 18 साल से अधिक उम्र वालों को बीसीजी का टीका लगाया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि जबलपुर जिले में इस अभियान की शुरुआत 7 मार्च को होगी। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान की शुरुआत करेंगे। अभियान की सफलता के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ विनोद गुप्ता ने बताया कि बीसीजी वैक्सीनेशन के लिए पात्र व्यक्तियों को एएनएम के द्वारा टीबी विन पोर्टल में अपना प्री-रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह टीका मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष दिनों में लगाया जायेगा।
जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ संतोष ठाकुर ने बताया कि एडल्ट बीसीजी का टीका 6 केटेगरी में आने वाले लोगों को लगाया जायेगा । इन श्रेणियों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे सभी व्यक्ति जो गंभीर बीमारी से पीड़ित न हो, 18 साल की उम्र से अधिक ऐसे व्यक्ति जिनका बीएमआई 18 से कम है, ऐसे टीबी के पीड़ित जिनका उपचार 5 साल पहले खत्म हो चुका है, 18 वर्ष से अधिक उम्र के वे व्यक्ति जो डायबिटीक है, 18 साल की उम्र से अधिक वाले ऐसे व्यक्ति जो स्मोकर है तथा 18 साल से अधिक उम्र वाले ऐसे व्यक्ति जो कि पिछले 3 साल के दौरान टीबी मरीज के संपर्क में आये हों, शामिल रहेंगे।