राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सी एम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रारंभिक कक्षा अंग्रेजी माध्यम के जी -1 तथा हिंदी माध्यम में कक्षा पहली में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
जबलपुर
प्राचार्य सीएम राइज विद्यालय मेडिकल के अनुसार प्रवेश हेतु आवेदन पत्र 16 मार्च से प्रदान किये जायेंगे तथा भरे हुये आवेदन 23 मार्च तक कार्यालय समय में विद्यालय में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जमा किये जा सकेंगे । प्राचार्य ने बताया कि निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन आने पर 27 मार्च को दोपहर 2 बजे अभिभावकों की उपस्थिति में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी तथा 28 मार्च को दोपहर 12 बजे प्रवेश सूची जारी की जायेगी।
प्राचार्य के मुताबिक चयनित विद्यार्थियों से 6 अप्रैल तक सभी आवश्यक अभिलेख प्राप्त किये जायेंगे तथा यदि लागू हो तो शुल्क प्राप्त किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभिलेख नियत समय में जमा नहीं करने पर प्रवेश स्वतः निरस्त हो जायेगा। नये सत्र की कक्षायें एक अप्रैल से प्रारंभ की जायेंगी।
प्राचार्य सीएम राइज स्कूल के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम के जी-1 में 25 तथा हिंदी माध्यम में कक्षा पहली हेतु 30 सीटें रिक्त हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं में प्रवेश प्रक्रिया पूर्व वर्षानुसार बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षाफल घोषित होने के दूसरे दिन से प्रारम्भ की जायेगी।