दो दिनों में समग्र आईडी में करना होगा संसोधन
बालाघाट
जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले में मंगलवार की जनसुनवाई अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई के दौरान किरनापुर तहसील के ग्राम खारा के दुर्गेश कोलते ने आवेदन में बताया कि समग्र आईडी में उन्हें स्वर्गीय बताया गया है। अपर कलेक्टर श्री ओपी सनोडिया ने किरनापुर जनपद सीईओ को कॉल कर निर्देश दिए कि समस्या का निराकरण दो दिनों में आवश्यक रूप से करने के उपरांत अवगत कराएं। इसी तरह अन्य आवेदनों के मामले में एडीएम श्री सनोडिया ने सम्बंधित विभागों को समय सीमा में समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए है। जनसुनवाई में कुल 32 आवेदन प्राप्त किये गए।