अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने सिहोरा में जनपद पंचायत क्षेत्र में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन तथा नगर पालिका सिहोरा के निर्वाचन की सभी व्यवस्थायें देखीं
जबलपुर, 04 जून 2022
पंचायतों एवं नगरीय निकायों की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने आज शनिवार को अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा सिहोरा, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह पनागर एवं अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया कुंडम पहुंचे और स्ट्रांग रूम, मतदान दलों के प्रशिक्षण, सामग्री वितरण एवं सामग्री वापसी रूट चार्ट, परिवहन व्यवस्था, कम्युनिकेशन प्लान, नियंत्रण कक्ष, मतगणना केन्द्र आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा ने सिहोरा में जनपद पंचायत क्षेत्र में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन तथा नगर पालिका सिहोरा के निर्वाचन की सभी व्यवस्थायें देखीं। वहीं अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह ने जनपद पंचायत पनागर में पंच-सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य तथा नगर पालिका पनागर के निर्वाचन के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का निरीक्षण किया।
अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी नम:शिवाय अरजरिया ने कुंडम का दौरा कर जनपद पंचायत कुंडम में त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की चल रही प्रक्रिया तथा मतदान दलों के गठन प्रशिक्षण, मतदान सामग्री के वितरण एवं वापसी तथा निर्वाचन संबंधी नियमों के पालन कराने की जा रही कार्यवाही का ब्यौरा लिया।
तीनों अपर कलेक्टरों ने भ्रमण के दौरान मौजूद अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिये तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं निर्विघ्न चुनाव कराने समय पर सभी तैयारियां पूरी करने की हिदायत दी।