मटर से भरी गाडियां पुरानी मंडी में आना प्रतिबंधित
सुविधा व लोकहित की दृष्टि से प्रशासन ने नवीन मंडी में मटर खरीदने की व्यवस्था की है – एडीशनल एसपी श्री कलादगी
जबलपुर
अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह और एडीशनल एसपी श्री आनंद कलादगी ने आज ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक कर नवीन मटर मंडी के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कहा गया कि 30 नवम्बर से औरिया स्थित नवीन मंडी में मटर की खरीदी की जायेगी, अत: कोई भी ट्रांसपोर्टर मटर लेकर विजय नगर स्थित कृषि उपज मंडी में न आये। वे मटर से भरी गाड़ियों को नवीन मंडी ले जायें। एडीशनल एसपी श्री कलादगी ने स्पष्ट रूप से कहा कि समझाईश के बाद भी यदि कोई ट्रांसपोर्टर विजय नगर स्थित कृषि उपज मंडी में मटर की गाडि़यों को लाते हैं, तो आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही कहा कि यदि कोई अढ़ातिया व्यापारी पुरानी मंडी में मटर से भरी गाड़ियों को बुलाते हैं तो वहां न जायें। सुविधा व लोकहित की दृष्टि से प्रशासन ने नवीन मंडी में मटर खरीदने की व्यवस्था की है। इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे 28 नवम्बर को नवीन मटर मंडी में जाकर संपूर्ण व्यवस्था देख लें। नवीन मंडी में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये और कहा कि नवीन मंडी में कंटगी पाईपास से मटर से भरे वाहनों का अगमन होगा एवं जावक पाटन पाईपास से होगा। बैठक में एसडीएम श्री अभिषेक सिंह, मंडी सचिव सहित सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे।