सीईओ ने भैंसवाही सचिव माया दुबे को थमाया कारण बताओ सूचना पत्र
कटनी (31 अक्टूबर)-
आगामी विधानसभा निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर जिले की सभी विधानसभाओं के ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को जनपद पंचायत स्तर पर विकासखंड विजयराघवगढ़ के सीईओ ब्रतेश जैन, बहोरीबंद के सीईओ अभिषेक कुमार झा और कटनी के सीईओ प्रदीप कुमार सिंह द्वारा मतदान केंद्रों का औचक भ्रमण और निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत भैंसवाही की सचिव माया दुबे द्वारा निर्देश देने के बावजूद विधानसभा निर्वाचन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य में मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं में लापरवाही बरतने पर सीईओ विजयराघवगढ़ ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तत्काल जवाब मांगा है तथा उत्तर समाधान कारक नहीं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने का लेख किया है। उल्लेखनीय है कि जनपद सीईओ श्री जैन ने ग्राम पंचायत भैंसवाही के 05 मतदान केंद्र, टिकरिया के 02, देवसरी इंदौर के 02, देवरकलां के 03, जिजनोडी के 01 मतदान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण कर ग्राम पंचायतों को आवश्यक सुधार और समुचित व्यवस्था हेतु निर्देश दिए गए।