ऑपरेशन शिकंजा’’ मझौली पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर/थाना प्रभारी मझौली श्री अभिलाष मिश्रा ने बताया कि दिनांक 30-4-23 की रात्रि में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बनखेड़ी निवासी पवन गोटिया अपने घर में भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखे हुये बेचने की फिराक मे है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन गोटियाउम्र 27 वर्ष निवासी बनखेड़ी बताया, सूचना से अवगत कराते हुये पूछताछ करने पर मार्च माह में क्लोजिंग के समय में शराब सस्ती होने पर अलग अलग दुकानों से थोड़ी थोड़ी मात्रा में शराब बेचने के लिये लाना बताया, आरोपी के कब्जे में रखीं शराब की 6 पेटियोें केा चैक करने पर सभी में 50-50 पाव देशी शराब भरी मिली । आरोपी पवन गोटिया के कब्जे से 300 पाव देशी शराब कीमली लगभग 30 हजार रूपये की जप्त करते हुये आरोपी पवन गोटिया के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।