नगरीय विकास एवं आवास तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी एसीएस श्री संजय दुबे ने आज जबलपुर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा की।
जबलपुर
साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास कार्यों को लेकर उठाये गये मुद्दों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसीएस श्री दुबे ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के जिलेवार पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की, जिस पर संबंधित जिला के कलेक्टर द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही संबंधित जिला के विधायकों द्वारा भी जनहित के मुद्दों को लेकर चर्चा की और उनके शीघ्र निराकरण सुनिश्चित कराने के लिए कहा। बैठक में ज्यादातर विधायकों ने सड़क सुधार, जर्जर शाला भवनों के सुधार, प्रधानमंत्री आवास व पट्टा प्रदाय करने, धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान, जनमन, धान उपार्जन की राशि दिलाने, खाद का वितरण सुनिश्चित करने, जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन व जल आपूर्ति, उद्योग और निवेश प्रोत्साहन व औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार, भूमि आबंटन, नहरों के सुधार, ब्लैक स्पॉटों के सुधार, विद्युत की समुचित आपूर्ति, अवैध कॉलोनियों पर नियंत्रण, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, मादक पदार्थों के नियंत्रण व कचरा प्रबंधन आदि विषयों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में विकास के लिए आवश्यक मुद्दों पर चर्चा कर इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने को कहा।
इस दौरान जबलपुर सांसद श्री आशीष दुबे व बालाघाट सांसद श्रीमती भारती पारधी, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू सहित सभी जिलों के विधायक, संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह, आईजी बालाघाट, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह व संभाग के सभी जिला कलेक्टर, एसपी संपत उपाध्याय, डीएफओ, सीईओ जिला पंचायत सहित संभागीय अधिकारी मौजूद थे।
एसीएस ने स्मार्ट सिटी में की विकास कार्यों की समीक्षा –
जबलपुर जिला के जनप्रतिनिधियों के साथ नगरीय विकास एवं आवास तथा जबलपुर संभाग के प्रभारी एसीएस श्री संजय दुबे ने स्मार्ट सिटी में बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये मुद्दों को सुना और उसके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु, श्री अशोक रोहाणी, श्री संतोष बरकड़े, श्री नीरज सिंह ठाकुर और डॉ. अभिलाष पांडे सहित कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री केएल मीणा, नगर निगम कमिश्नर श्री रामप्रकाश अहिरवार, जिला पंचायत के सीईओ श्री अभिषेक गहलोत सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में महापौर श्री सिंह और सांसद श्री दुबे ने विकास कार्यों का जिक्र कर उसमें आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए कहा। इस दौरान विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु ने कहा कि जिले में अवैध कॉलोनियों के नियंत्रण सुनिश्चित किया जाये, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर सुनिश्चित हो जाये, रैगवां में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिक्रमण की समस्या को उठाते हुए कहा कि जिस स्थान पर स्कूल बना है, उस भूखंड का नामांतरण स्कूल के नाम से किया जाये। केन्ट विधायक श्री रोहाणी ने जर्जर शाला भवनों की समस्या के निराकरण के साथ ही मोहनिया में औद्योगिक केन्द्र खोलने, नयगवां, महगवां और तिलहरी में भू माफियों द्वारा शासकीय जमीन के बिक्री पर रोक लगाकर अवैध कॉलोनियों के निर्माण पर रोक लगाने के लिए कहा। उन्होंने धारणाधिकार अंतर्गत पट्टे प्रदाय करने, चौराहों में बंद सिग्नल तथा खराब और झुके खंबो को ठीक कराने के साथ ही समार्ट मीटर से जुड़ी समस्याओं को उठाया। विधायक डॉ. पांडे ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करने और ई-रिक्शा के आवागमन को नियंत्रित करने के साथ दीनदयाल चौक से आईटीआई तक ओव्हर ब्रिज, अवैध कॉलोनियों के नियंत्रण, शहरी क्षेत्र में बिजली की समस्या के निदान के लिए सब स्टेशन की स्थापना आदि मुद्दों पर चर्चा की। बरगी विधायक श्री नीरज सिंह ने सड़क, बिजली, पानी, आधारकार्ड से जुड़ी समस्याएं, सीएचसी व पीएचसी में पदस्थ स्टाफ को लेकर एसीएस के सामने अपनी बात रखी। सिहोरा विधायक श्री संतोष बरकड़े ने प्रधानमंत्री आवास, समितियों के विस्तार के संबंध में चर्चा की।