20 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 65 हजार रूपये की तथा परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त
जबलपुर
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमति प्रियका शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन में थाना गोहलपुर की टीम द्वारा 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 20 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 65 हजार रूपये की जप्त की गयी है।
थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राज पाल सिंह बघेल ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर बधैया मोहल्ला में दबिश देते हुये घेराबंदी कर एक सफेद रंग की हाण्डा सिटी कार एमपी 52 सीए 1111 में अवैध रूप से परिवहन कर ले जाते हुये रितिक कोष्टा उम्र 30 वर्ष निवासी बधैया मोहल्ला गोहलपुर को पकडा गया, कार की तलाशी ली गयी तो कार की डिक्की में अग्रेजी शराब की 6 पेटी 8 पीएम, 2 पेटी बॉब्बे स्पेशल, 4 पेटी मैकडावल , 2 पेटी बैगपाईपर, 3 पेटी ऑफिसर च्वाईस, 2 पेटी रायल स्टेज, 1 पेटी ब्लंडर प्राईड कुल 20 पेटी मे अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 65 हजार रूपये की रखी मिली जिसे परिवहन मे प्रयुक्त हाण्डा सिटी कार सहित जप्त करते हुये सघन पूछताछ की गयी तो हाण्डा सिटी कार स्वयं की होना बताते हुये भाई मुकेश कोष्टा एवं ड्राईवर समीर खान निवासी गढी बालाघाट द्वारा उक्त शराब विक्रय करने के लिये जबलपुर लाना बताते हुये पुलिस को देखकर भाई एवं ड्राईवर का भाग जाना बताया। आरोपियेां के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी केा अवैध शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक लालजी प्रसाद दुबे, प्रधान आरक्षक धरमाजी पवार, आरक्षक गोपाल, महेन्द्र, अंकुर, की सराहनीय भूमिका रही।