लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों की सूची चस्पा हो, आपत्तियां भी दर्ज करने के निर्देश
मतदाताओं को करें जागरूक, स्वीप गतिविधियां एक्टिव करें
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में सोमवार को टीएल प्रकरणों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम श्री नमः शिवाय अरजरिया सहित एसडीएम एवं जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जी.आर. ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की समीक्षा में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदकों की सूची निकायों, पंचायतों एवं वार्डों में चस्पा हो तथा आवेदनों पर आने वाली आपत्तियों को दर्ज किया जाए।
कलेक्टर ने जल शक्ति अभियान में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण एरिया में कैच द रेन बारिश के पानी के संग्रहण के लिए अमृत सरोवर, प्लांटेशन आदि की बारिश आने से पहले ही तैयारियां कर लें और एक बड़े एरिया को चिन्हित कर फ्रूट फोरेस्ट लगाएं। उन्हाेंने कहा कि स्कूलों सहित सभी बड़ी बिल्डिंग आदि चिन्हित जगह में वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर (जल संचयन संरचना) तैयार और एक्टिव रहे और इस आशय का निरीक्षण कर प्रमाण पत्र दें।
◆ पानी की समस्याओं का तत्काल करें समाधान, हैण्डपंपों को सुधारे
कलेक्टर ने पीएचई विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जल स्तर नीचे जाने से कही पानी की समस्या न हो इसके लिए जल शक्ति अभियान अंतर्गत शिकायतें दर्ज कराने नंबर जारी करें तथा पानी की समस्या के निदान एवं हैण्डपंपों आदि को सुधारने कैम्प लगाएं। साथ ही सभी विभाग बारिश से पूर्व ही सभी निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्याें की प्रगति की भी समीक्षा की।
◆ कुंआ-बावड़ियों के पुनर्जीवीकरण कार्य की लिस्ट तैयार करें
◆ रेवेन्यू कैम्प में तैयारी के साथ जाए और मौके पर निराकरण करें
◆ मुहीम चलाकर मृतकों की पंजी में एण्ट्री करें और सभी लाभ दें
कलेक्टर ने सीईओ जनपद एवं सीएमओ को जिन पुराने सार्वजनिक कुंवों, बावड़ियों में पुनर्जीवीकरण के चल रहे कार्य सहित सभी का लिस्ट भेजें और खसरों में सभी का अपडेशन हो।
कलेक्टर ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम को एक्टिव रखते हुए मुहीम चलाकर सभी मृतकों की पंजी में एण्ट्री करें