मंगलायतन विश्वविद्यालय बरेला जबलपुर, मध्य प्रदेश एवं विश्व पर्यावरण, खाद्य और प्रौद्योगिकी सोसायटी, मेरठ के संयुक्त तत्वधान में दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 15 व 16 अक्टुम्बर 2022 को किया गया I
बरेला जबलपुर से प्रशांत पटेल की रिपोर्ट।
संगोष्ठी के प्रथम सत्र में प्रवीण एन. कोंडेकर, निदेशक IIITDM जबलपुर के मुख्य आथित्य में, प्रोफेसर डॉ. पंजाब सिंह कुलाधिपति, लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अनिल कुमार मिश्र कुलपति मंगलायतन विश्वविद्यालय द्वारा स्वागत संभाषण एवं संगोष्ठी के आयोजन पर वक्तव्य दिया गया I सभागार में मुख्य अतिथी ने आज के परीपेक्ष में कृषि उत्पादन एवं रखरखाव पर अपने विचार प्रस्तुत किये कार्यक्रम को प्रोफेसर डॉ. विनीता कौर सलूजा उपकुलपति मंगलायतन विश्वविद्यालय द्वारा आभार प्रगट करते हुए संगोष्ठी के प्रथम चरण सत्र का समापन किया गया I द्वितीय सत्र में देश विदेश के शिक्षा शोध और प्रसार वैज्ञानिको द्वारा संगोष्ठी के विभिन्न विषयो पर शोध पत्र प्रस्तुत किये गये I तृतीय सत्र में 16 अक्टुम्बर को निर्धारित समय पर पुनः शोधार्थियों द्वारा शोध पत्रों को प्रस्तुत किया गया I संगोष्ठी में 9 सत्रों में समस्त शोधपत्रों एवं पोस्टर के माध्यम से शोधार्थियों ने विचार प्रस्तुत किये I
कार्यक्रम का समापन डॉ. जे. एस. मिश्र निदेशक, खरपतवार अनुसन्धान संस्थान जबलपुर के मुख्य आथित्य में, संगोष्ठी में प्रस्तुत शोध पत्रों के प्रस्तुतीकरण एवं संगोष्ठी से प्राप्त विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किये यह मंगलायतन विश्व विद्यालय द्वारा अंतरास्ट्रीय स्तर पर सयोजित संगोष्ठी थी, जो की मुख्य रूप से सफल रही इसमें विभिन्न संस्थाओ के प्रोफेसर, छात्र गण एवं शोधकर्ताओं ने ऑनलाइन व ऑफलाइन सत्र के माध्यम से भाग लिया I इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कुलपति, उपकुलपति, शिक्षकगण एवं तकनिकी समूह का मुख्य योगदान रहा I