नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में मरीजों और अटेंडर के पैर चूहों द्वारा कुतरने के मामले की जांच के लिए अस्पताल अधीक्षक द्वारा तीन सदस्यों की जांच समिति गठित की गई है।
जबलपुर
मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के प्राध्यापक डॉ. अशोक विद्यार्थी की अध्यक्षता में गठित इस जांच समिति में सहायक अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह गढ़वाल एवं कार्यवाहक मेट्रन श्रीमती मनीषा लाल को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति को तीन दिन के भीतर अपने अभिमत सहित जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।