जिले के ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी सभी एकल नल जल योजनाओं का निरीक्षण संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में गठित दल करेगा, जो पूर्ण हो गई हैं और ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई हैं।
जबलपुर
निरीक्षण का मकसद ऐसी नलजल योजनाओं के संधारण के लिये राज्य स्तर पर नीति तैयार करना है। राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस बारे में सभी जिलों को पत्र जारी किया गया है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर जिले में ऐसी 72 एकल नल जल योजनाओं हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ग्राम पंचायतों को सौंप दिया गया है। इन एकल नल योजनाओं के निरीक्षण के लिये जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत द्वारा आदेश जारी कर अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के नेतृत्व में दल गठित कर दिये गये हैं। तीन सदस्यों के इस दल में संबंधित क्षेत्र के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उपयंत्रियों को भी शामिल किया गया है, जो निरीक्षण में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों का सहयोग करेंगे। आदेश में ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित एकल नल जल योजनाओं का निरीक्षण एक सप्ताह में पूरा कर निर्धारित प्रारूप में अपना प्रतिवेदन जिला पंचायत को सौंपने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिये गये हैं।