जनपद पंचायत सीईओ श्री कोरी ने अंतिम छोर तक के पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराने 33 बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा कर दिए निर्देश
कटनी (19 फरवरी)
– केंद्र सरकार और राज्य शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के पात्र हितग्राहियों को प्रदान करने हेतु जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर मंगलवार को देर शाम तक जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री यजुवेंद्र कोरी ने मनरेगा, 15वें वित सहित जिला,जनपद, सांसद विधायक एवं अन्य मदों से स्वीकृत निर्माणाधीन एवं प्रगतिरत निर्माण कार्यों की उपयंत्री वार और ग्राम पंचायत वार विस्तार से समीक्षा कर जानकारी ली। उन्होंने निर्माण एवं विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ नियत समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक में सहायक यंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी एवं विभिन्न योजनाओं के शाखा प्रभारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने समय सीमा, जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन, सीएम मानिट में प्राप्त शिकायतों, लबित पत्रों, एवं जांच प्रतिवेदनों की समीक्षा करते हुए तत्परतापूर्वक विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए निराकरण किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत सर्वेक्षण सहित पंजीयन एवं आवास पूर्णता समय सीमा में कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन, वाटरशेड, आवास ई केवाईसी, ई ऑफिस, आयुष्मान कार्ड, नवीन गौशाला का चयन, धरती आभा, निर्माण कार्यों के भुगतान एवं अन्य विषयों पर विस्तार से जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को दिए। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री कोरी ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों कर्मचारियों से कहा कि जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत से प्राप्त निर्देशों के अनुसार नियत समय पर आवश्यक कार्यवाहियां करें। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जावे अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किए जाने हेतु आप सभी स्वयं उत्तरदाई होंगे।