मारपीट करते हुये गला दबाकर हत्या करने वाली दास्ता पत्नि एवं दास्ता पत्नि का बेटा पुलिस गिरफ्त में
पनागर
थाना पनागर में दिनांक 3-8-22 को ग्राम उर्दुआखुर्द रामदीन यादव के घर के सामने राममिलन बर्मन उम्र 62 वर्ष के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी हमराह स्टाफ के पहुंचे, महेन्द्र बर्मन उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम उर्दुआ खुर्द ने बताया कि उसके पिता राममिलन बर्मन शराब पीने के आदि थे जो व्हीकल फैक्ट्री से रिटायर्ड थे, मां कला बाई की लगभग 17 वर्ष पहले आग लगने से मृत्यु हो गयी थी तभी से पिता राममिलन ने पूनम बर्मन केा दास्ता पत्नी बनाकर लाये थे तथा साथ मे एक लड़के सूरज को भी लाये थे। दिनांक 3-8-22 को उसके पिता से सूरज बर्मन तथा पूनम बर्मन ने झगड़ा किया, सूरज बर्मन ने लगभग 6-30 बजे पिता राममिलन के साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की थी मारपीट करते हुये सुशांत बर्मन , सागर बर्मन, सतीष बर्मन ने देखा था । उसकी पत्नी रानी बाई ने उसे बतायी कि पापा राममिलन बर्मन, गॉव में रामदीन यादव के घर के सामने रोड किनारे खत्म हो गये हैं। उसने जाकर देखा तो उसके पिता राममिलन बर्मन उम्र 62 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
दौरान मर्ग जांच के मृतक के बेटे एव अन्य साक्षियों के कथन जिसमें राममिलन बर्मन के साथ सूरज बर्मन एवं पूनम बर्मन के द्वारा मारपीट करना तथा पूनम बर्मन द्वारा गर्म पानी राममिलन बर्मन के ऊपर डालना एवं सूरज बर्मन द्वारा गला दबाना पाया गया।
प्राप्त पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु गला दबाने से होना लेख किया गया है।
सम्पूर्ण मर्ग की जंाच पर राममिलन की मृत्यु दास्ता पत्नि पूनम बर्मन एवं दास्ता पत्नि के बेटे सूरज बर्मन के द्वारा मारपीट करने एवं सूरज द्वारा राममिलन का गला दबाने से राम मिलन की मृत्यु होना पाये जाने पर आरोपी सूरज बर्मन एवं पूनम बर्मन के विरूद्ध आज दिनॉक 5-8-22 को धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका किरचाम के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी केे नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी दास्ता पत्नि पूनम बर्मन उम्र 55 वर्ष एवं दास्ता पत्नि के बेटे सूरज बर्मन उम्र 24 वर्ष केा अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण मंे विधिवित गिरफ्तार कर दिनॉक 6-8-2022 को दोनों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।