विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में कोई समझोता नहीं किया जायेगा, जो भी समस्याएं हैं उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचित किया जाये तथा समय पर उनका निदान सुनिश्चित किया जाये
दमोह
दिए गये अहम् दिशा-निर्देश
जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास, समग्र शिक्षा अभियान के तहत संचालित समस्त छात्रावासो के वार्डन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक जिला कार्यालय सभा कक्ष में ली। एक-एक वार्डन से छात्रावास संचालन में आने वाली समस्याओं एवं छात्रावास में भोजन व्यवस्था, आवास व्यवस्था, सुरक्षा, स्वच्छता, भोजन मीनू, नामांकन, वार्डन एवं रसोइयों तथा स्वास्थ्य, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा कर समुचित दिशा निर्देश दिए।
छात्रावास में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं यथा वेतन आवास व्यवस्था आदि के बारे में भी सहायक संचालक आदिम जाति रिया जैन को निर्देशित किया, सभी के वेतनमान आदि की समस्याएं समय सीमा में निराकृत की जाये। पेयजल, विद्युत, आधार अपडेशन, लोक सेवा केंद्र प्रबंधन, खाद्यान्न आदि की समस्याओं के लिए उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
सभी वार्डन से कहा विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में कोई समझोता नहीं किया जायेगा तथा जो भी समस्याएं हैं, उन्हें अपने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचित करें तथा समय पर उनका निदान किया जाये। सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता युक्त भोजन, स्वच्छ पेयजल एवं सुरक्षित आवास व्यवस्था मिलनी चाहिए। प्रत्येक छात्रावास में मासिक स्वास्थ्य शिविर के आयोजन हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी को संपूर्ण जिले में मासिक कैलेंडर तैयार करने के लिये निर्देश दिए। बैठक में पीपीटी के माध्यम से समस्त छात्रावासों का एजेंडा अनुसार प्रेजेंटेशन दिया गया। आगामी बैठक के संदर्भ में निर्देशित किया गया कि छात्रावासों से संबंधित जो अन्य विभाग हैं, जैसे फुड, जल निगम, विद्युत, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारियों को भी सम्मिलित किया जाए ताकि समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा सके।