कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए किसान संगठनों की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।
जबलपुर
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, उप संचालक कृषि श्री एसके निगम तथा किसान संघों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने किसानों से एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण प्राथमिकता से करने की बात रखी। जिनमें धान, मूंग व उड़द उपार्जन के रूके हुए भुगतान कराने, नहरों की मरम्मत, खाद की सहजता से उपलब्धता आदि शामिल थे। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि वे किसानों के साथ सहानूभूति के साथ कार्य करेंगे। साथ ही कहा कि उर्वरक व नहरों से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण शीघ्र किया जायेगा। बैठक में नरवाई प्रबंधन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान नरवाई प्रबंधन के लिए कृषि अभियांत्रिकी जबलपुर द्वारा जिला स्तरीय नरवाई प्रबंधन कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें कृषि अभियंता श्री एमएल मेहरा ने नरवाई जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया।