श्री महाकाल लोक का भव्य लोकार्पण समारोह को लेकर मंदिर प्रबंधक व पुजारियों की बैठक संपन्न
जबलपुर, 10 अक्टूबर, 2022
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों की सुविधा विस्तार और सौंदर्यीकरण के निमित्त नवनिर्मित श्री महाकाल लोक के प्रथम चरण का लोकार्पण करेंगे। श्री महाकाल लोक का कार्यक्रम उज्जैन सहित संपूर्ण प्रदेश के लिए गौरव का दिन होगा। इस भव्य व दिव्य लोकार्पण समारोह का जिले के सभी मंदिर में सायं 5:00 से सीधा प्रसारण किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि आप भी इस भव्य और गौरवपूर्ण कार्यक्रम के सहभागी बन सकते हैं। श्रद्धा, आस्था, भक्ति, उल्लास और उमंग से सरोबार इस अभूतपूर्व आयोजन के जन सहयोग और मंदिर प्रबंधन समिति की मदद से मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज-सज्जा होगी । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नागरिकों से 11 अक्टूबर की शाम अपने अपने घरों में भगवान महाकाल के नाम एक दीपक जलाकर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनने की अपील की है। नवनिर्मित श्री महाकाल लोग युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और धर्म व अध्यात्म से रूबरू कराएगा। इसी तारतम्य में जबलपुर जिले के प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। ग्वारीघाट में बड़ा व भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की कार्ययोजना है। इस दौरान मंदिर प्रबंधक व पुजारियों ने भी श्री महाकाल लोक के प्रथम चरण का लोकार्पण कार्यक्रम में अपने-अपने मंदिरों में कार्यक्रम की रूपरेखा बताई।