मंदिर में बनी बावड़ी की छत धंसी, 25 से अधिक लोग अंदर गिरे
इंदौर
स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर पर बावड़ी की छत धंसने से 25 से अधिक लोग बावड़ी में जा गिरे।
बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एंबुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची। कुछ लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। घटना के बाद गिरने वाले लोगों के परिजन बदहवास हैं।
बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची। देर से पहुंची रेस्क्यू टीम ने लोगों को बचाने का प्रयास किया और दबे हुए युवक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि, मन्दिर में हवन चल रहा था इस दौरान लोग छज्जे पर बैठे थे। ऐसे में अचानक ऊपर की जमीन धंस गई और ये हादसा हो गया