खंड चिकित्सा अधिकारी मझौली ने बिना डिग्री के एलोपेथिक प्रेक्टिस करते पाए जाने पर ए विश्वास के खिलाफ थाना प्रभारी मझौली से कार्रवाई करने की मांग
मझौली जबलपुर
जिला कलेक्टर जबलपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर को और अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिहोरा को सूचना देते हुए
विकासखण्ड मझौली निरीक्षण टीम के द्वारा श्री ए. विश्वास बचैया रोड मझौली के उपचार गृह/क्लीनिक का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया ए. विश्वास बचैया रोड मझौली के द्वारा बगैर वैध एलोपैथिक डिग्री के एलोपैथिक चिकित्सा से इलाज़ करते पाया गया था
ए विश्वास के पास न मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर का क्लीनिक रजिस्ट्रेशन था और न ही
नगर परिषद से क्लीनिक संचालन करने की अनुमति ली गई थी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से किसी प्रकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी नही मिला तो वही डाक्टर ए विश्वास के द्वारा उपचार के दौरान उत्पन्न बायोमेडिकल वेस्ट का निष्पादन खुले में किया जा रहा है जिसके कारण प्रदूषण फैल रहा है जिससे संकामण बिमारी फैलने का खतरा बना हुआ है बायोमेडिकल वेस्ट निष्पादन के लिए किसी भी एलाईट कंपनी से कोई भी बंध पत्र प्राप्त नहीं हुआ। जिसके कारण एं विश्वास के द्वारा वायु जल एवं भूमि भूमि प्रदषण फैसला जा रहा है तो वही डाक्टर ए विश्वास बेहोशी के इंजेक्शन लिग्नोकेन एवं अन्य इंजेक्शन उपयोग किया जा रहा
डाक्टर ए विश्वास के द्वारा फर्जी चिकित्सीय डिग्री/सर्टिफिकेट का प्रयोग कर रोगियों का इलाज किया जा रहा है इनके द्वारा किए जा रहे इलाज से रोगियों की जान भी जा सकती है
इसके पहले भी डाक्टर ए. विश्वास बचैया रोड मझौली को खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा लिखित सूचना दी गई थी और कहा गया था कि वैध डिग्री एवं पंजीयन होने के बाद ही मरिजो का इलाज करें किन्तु इनके द्वारा आज भी बिना किसी डिग्री के क्लिनिक संचालित की जा रही है ।