ट्रस्ट के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
दमोह
सावन माह की तैयारी को लेकर श्री जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर में के गेस्ट हाऊस में मंदिर ट्रस्ट और पुलिस प्रशासन की बैठक संपन्न हुई। बैठक उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी ने मंदिर प्रांगण का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के मद्देनजर व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
यह पूरा महीना सावन के त्यौहार से जुड़ा हुआ है, 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है, 11 जुलाई से श्रावण मास का प्रारंभ है और 14 जुलाई को पहला श्रावण सोमवार है और आगे चल कर के 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा है। 10 जुलाई से लेकर 10 अगस्त तक पूरा एक महीना पर्वो को समर्पित है। बांदकपुर तीर्थ धाम पर जागेश्वरनाथ भगवान के दर्शन के लिए काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों के आने की संभावना रहती है यहाँ की सारी व्यवस्थाएँ दर्शन को लेकर हैं ताकि यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए यह बहुत सुखद अनुभव रहे, श्रद्धालुओं की आस्था के अनुरूप उनको यहाँ दर्शन लाभ हो, इसकी व्यवस्थाएँ सारी देखी गई हैं। पुलिस व्यवस्था, पूरी यातायात व्यवस्था, सीसीटीव्ही कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेटिंग की व्यवस्था और सभी लोगों के लिए पंक्तिबद्ध दर्शन की व्यवस्थाएँ, इन सारी व्यवस्थाओं को लेकर गहराई से विचार विमर्श किया गया। ट्रस्ट के प्रतिनिधियों और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, ताकि 10 तारीख के पूर्व सारे इंतजाम व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सकें।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा बॉदकपुर पूरे बुंदेलखंड की आस्था का प्रतीक है और सावन के पूरे महीने में विशेष रूप से जितने भी अनुयायी है, उनका आना जाना लगा रहता है और विशेष रूप से सोमवार के दिन प्रात: काल से कांवड़िया व अन्य श्रध्दालु जल चढ़ाने आते हैं, वीआइपी दर्शन और दिव्यांगजनों के लिए स्टाफ मौजूद रहेगा जो जल चढ़ाने की व्यवस्था है, उसमें महाशिवरात्री के समय से ही सुधार किए गए हैं, उस व्यवस्था को इस बार लागू किया जाएगा। गर्भगृह के अंदर जल चढ़ाने की व्यवस्था को समाप्त किया गया है, ताकि सभी श्रद्धालु एक रूपता और समानता से जो यंत्र बनाया गया है उसके माध्यम से जल चढ़ाएंगे, जितने भी हमारे गणमान्य आएँगे, वह सभी वहीं से जल चढ़ाएंगे ताकि वहॉ पर वीआइपी मूवमेंट होने पर आम जनता को कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए हमने व्यवस्था बना ली है, सब के एग्ज़िट और एंट्री पॉइंट्स को सेटअप किया गया है, आम जनता को और किसी भी विशेष व्यक्ति को कहीं पर कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।
उन्होंने कहा प्रांगण में जितनी व्यवस्थाएँ है उनका एक बार रिव्यु किया है और पिछली व्यवस्था में जो सुधार किया जा सकता हैं और श्रद्धालुओं को क्या व्यवस्थाएँ दी जा सकती हैं ताकि आम जन को यहाँ पर कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े और उनके दर्शन और यहाँ का अनुभव संतोषप्रद रहे, इसके लिए चर्चा की है, ट्रस्ट के सभी अधिकारी यहाँ पर मौजूद रहे है और उनसे भी बहुत सार्थक चर्चा हुई है, अगले 3- 4 दिन में निर्णय लेने और काम करने है वह कंप्लीट कर लिये जायेंगे ताकि 10 जुलाई से व्यवस्था सुनिश्चित हो उसमें कहीं पर कोई कमी ना रहे।