उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में आज बारहा स्थित रॉयल हेरीटेज पब्लिक स्कूल प्रांगण में श्री विंध्य सांस्कृतिक मंच द्वारा विशाल स्वास्थ्य सह जन समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
जबलपुर
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद श्री आशीष दुबे, महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु, श्री अशोक रोहाणी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोंटिया, नवनियुक्त ग्रामीण अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल, पूर्व महापौर श्रीमती सुशीला सिंह व विंध्य सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष श्री रविनंदन सिंह, कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना, अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह व डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. सुभाष सक्सेना सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने विंध्य क्षेत्र की गौरव व विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि विंध्य क्षेत्र ने सेना, राजनीति व न्याय आदि क्षेत्रों में ख्यातिलब्ध शख्सियत देकर विंध्य का गौरव बढ़ाया है। चित्रकूट में भगवान राम वनवास के दौरान प्रवास किये थे, इसके साथ ही विंध्य क्षेत्र सांस्कृतिक दृष्टि से विशिष्ट स्थान रखता है, वहीं यह क्षेत्र विकास में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सिंचाई के लिए नहरों का जाल बिछाया जा रहा है और सकारात्मक तथा रचनात्मक कार्य से विंध्य का नाम ऊंचा हो रहा है।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि विंध्य क्षेत्र के स्किल का लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि सांसद व विधायक निधि से सांसद और विधायक गरीब बच्चों को बढ़ाने का बीड़ा उठायें। क्योंकि भारतीय संस्कृति में अन्नदान, शिक्षादान और कन्यादान का विशेष महत्व है। इसलिये समाज की उन्नति की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि सभी को समाज की चिंता करनी चाहिए। जबलपुर व प्रदेश के विकास में जनप्रतिनिधियों की भूमिका सराहनीय हो, यहां की संभावनाओं को तलाशे और पूरे क्षेत्र को इको टूरिज्म बनायें। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा की स्वच्छता के लिए हर संभव प्रयास करें, इसके लिये वे आवश्यक धनराशि भी सुनिश्चित कराई जायेगी।
सांसद श्री दुबे ने कहा कि विंध्य सांस्कृतिक मंच ने विकास की धारा को धरातल में उतारने का कार्य किया है। विंध्य की गतिविधियों में महाकौशल को समुन्नत करने में बड़ा योगदान दिया है। महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने कहा कि विंध्य द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के योगदान को संस्कारधानी कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने विंध्य से आकर महाकौशल को संस्कारित करने पर विंध्य सांस्कृतिक मंच को धन्यवाद दिया। विधायक श्री तिवारी ने कहा कि यह बड़ी प्रसन्नता कि बात है कि लम्बे समय बाद ग्रामीण क्षेत्र में वृहद स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है। वैसे तो स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाता है, लेकिन जनता हमेशा यह चाहती है कि अच्छे डॉक्टरों से उनका उपचार हो और इस शिविर में दूर-दूर से चिकित्सा विशेषज्ञ पहुंचे है, जिनका लाभ इस शिविर में मिलेगा। उन्होंने आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा कि विकास के दौर में सभी को आत्मनिर्भर होने की दिशा में कार्य करना चाहिए और विकसित मध्यप्रदेश के सपने को साकार करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान नि:शक्त जनों को ट्राइसाईकल का वितरण किया गया। साथ ही स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ मिलिट्री द्वारा रखे गये हथियारों का प्रदर्शन को देखा गया। कार्यक्रम में मिलिट्री बैंड व बघेली गीत की धुन ने सभी को भावविभोर कर दिया।