पंडरिया सुनवानी में हुआ भव्य मां गजानन श्री मद्भागवत कथा का आयोजन
मझौली जबलपुर
-मझौली से सिहोरा के मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम (पंडरिया) सुनवानी के मा बंजारी माता मंदिर पर 1 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन पर शनिवार को गाजे-बाजे के साथ मझौली नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
यह कलश यात्रा सिहोरा रोड से होते हुए बिष्णु बाराह मंदिर से होते हुए नगर मझौली के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए मा बंजारी मंदिर पर आकर समाप्त हो गई।
कलश यात्रा दिन में दोपहर 2:00 बजे निकाली गई। इसमें कुंवारी कन्याएं अपने सर पर 108 कलश सर पर रख कर मंदिर प्रांगण से निकलकर ग्राम पंचायत काकरदेही, मुख्य मार्ग से होते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा में, घोड़े बंघी, गाजे-बाजे एवं भक्ति गीतों के साथ नाचते-झूमते हुए श्रद्धालु साथ-साथ चल रहे थे।
कलश यात्रा पुनः मंदिर पर आकर हुआ समापन
। मंदिर पर कलश यात्रा पहुंचने के बाद हवन-पूजन एवं यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को प्रसाद ग्रहण कराया गया।
कल से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा