क्षमा वाणी पर्व के अंतिम दिन नगर मझौली में सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा भगवान महावीर स्वामी की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई।
मझौली (जबलपुर)
यह शोभायात्रा आनंद चौदस के पावन अवसर पर आयोजित की गई, जिसमें नगर के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
सुबह से ही जैन मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भगवान महावीर की पालकी को पुष्पों से सुसज्जित कर नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। जगह–जगह श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया और पुष्पवर्षा की गई।
भक्तिमय माहौल में धार्मिक झाँकियाँ, भजन मंडलियों द्वारा गाए गए स्तुतिगान और समाज के बालक–बालिकाओं की प्रस्तुतियों ने शोभायात्रा को और भी मनमोहक बना दिया।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि क्षमा वाणी पर्व का विशेष महत्व है, यह अहिंसा, सत्य, क्षमा और सद्भावना का संदेश देता है। शोभायात्रा के दौरान बड़ी संख्या में महिला–पुरुष एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक आरती की गई और समाजजनों ने एक-दूसरे से क्षमा याचना करते हुए “मिच्छामि दुक्कड़म्” कहकर पर्व की पूर्णाहुति की।