गणेशोत्सव 2025, गणपति अपने गांव चले
कटनी
विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की विदाई के पहले भजनों के रस से भाव विभोर हुए श्रद्धालु भक्त
बप्पा की बिदाई में गोकुलधाम परिवार की आंखे हुई नम
गणेश चतुर्थी से ही देवों में देव प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना और आराधना में लीन पूरा गोकुल धाम सोसायटी परिवार धर्म, अध्यात्म,आस्था,श्रद्धा एवं भक्ति के रंग से सराबोर रहा। इस दौरान उमड़े श्रद्धालुओं के जनसैलाब ने पूर्व के तमाम कीर्तिमानों को धाराशाई करते हुए पूरे पंडाल को गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से ध्वनियुक्त कर दिया। भजन संगीत के जाने माने सुप्रसिद्ध गायक संजू नाकरा, राजू ग्रोवर और उनके सहयोगी कलाकारों ने भजनों और गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं श्रद्धालु भक्तों को थिरकने और आनंदित होने को प्रेरित किया । उत्साह,उमंग और जोश में सर्वप्रथम पूजे जाने वाले भगवान श्री गणेश, साईं नाथ और मां जगदम्बे के भजनों ने उपस्थित धर्म प्रेमियों ,श्रद्धालु और आमंत्रित श्रोताओं को मंत्र मुग्ध और आनंदित कर दिया। आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोकुलधाम सोसायटी राहुल बाग में भगवान श्री गजानन महाराज को स्थापित और प्रतिष्ठित कर उनके आगमन गणेश चतुर्थी से अनंत चौदस, विसर्जन तक पूरे भक्ति भाव और उल्लास के साथ प्रतिदिन महाआरती, छप्पन भोग, प्रसाद, कीर्तन और अन्य प्रकार के विविध धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। आज भी प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना, आरती और सुमधुर भजनों कंठ प्रिय संगीत के साथ शुरुआत हुई, इस दौरान बच्चों,महिलाओं और श्रद्धालु धर्म प्रेमियों का उत्साह चरम पर था। मां दुर्गा के जीवंत स्वरूप को सबकी लाडली नन्ही सी बिटिया मायरा ने और मां जगदंबा की सवारी शेर का जीवंत स्वरूप देव निषाद ने साकार किया। मौसम, डाल, कृष्णा की नटखट टोली ने भी जमकर धमाल मचाया। गोकुलधाम सोसायटी के सभी सदस्यों में कटनी जिले सहित पूरे मध्यप्रदेश,भारत देश और खासकर वर्तमान परिस्थितियों में अतिवृष्टि से प्रभावित पंजाब राज्य की स्थितियों को देखते हुए उनके जीवन में सुख समृद्धि और इस आपदा की घड़ी से उबारने और आवश्यक आर्थिक मदद हेतु मंगल कामना की। आयोजन समिति ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार चिन्हित घाटों,निर्मित कृत्रिम कुंडों में ही भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन सुगमता के साथ करें। चल समारोह में किसी को असुविधा न हो ,यातायात प्रभावित न हो..इसका विशेष ध्यान रखें।
हवन भंडारा एवं विसर्जन
इसके बाद अनंत चतुर्दशी को पूरे गोकुलधाम सोसायटी के परिवारों और श्रद्धालु धर्म प्रेमी भक्तों ने एकजुट होकर प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना, छप्पन भोग प्रसाद अर्पित कर हवन आरती और भंडारा के उपरांत रुंधे गले और नम आंखों से विदाई दी। प्रभु श्री गणेश के विसर्जन के दौरान ढोल-नगाड़ों की थपक के साथ सड़कों पर गीत संगीत भजन करते हुए जहां उत्साह और उल्लास नजर आया वही विसर्जन करते ही अश्रु धारा प्रवाहित हुई। बप्पा की जयकारों और अगले बरस तू जल्दी आना… आशा एवं विश्वास,गणपति का आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इनकी रही मौजूदगी
गोकुलधाम सोसायटी कटनी के सदस्यों में प्रमुख रूप से सर्वश्री दशरथ अग्रवाल, संध्या वीरेंद्र द्विवेदी,ज्योति पीयूष विजयवर्गीय, पुष्पा बलवंत नेगी, सरिता योगेंद्र कुमार असाटी, रूबी संजीव सिंह, माया अवतार बाबू सिंह टुटेजा, रिंकी आनंद (रिंकू )सरावगी,अलका अविनाश (टिंकू) अग्रवाल, सोनल अमित अग्रवाल, आशा संजय शर्मा, प्रीति कौशल जायसवाल,पूजा जिगर कोटक, मीनाक्षी सुधीर गुप्ता, ममता संजय अग्रवाल, रेखा राजेंद्र अनीता शैलेंद्र असाटी, मौसम, कृष्णा एवं सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों की खास मौजूदगी रही।